258.55 लाख की लागत से होंगे कार्य, किसानों को मिलेगा स्थाई जल स्रोत का लाभ
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक – 25 अक्टूबर 2025
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम लांजित, रैसरा और सम्बलपुर (सेमरा) में जलाशयों के जीर्णोद्धार कार्यों का भूमिपूजन किया।
ग्राम लांजित में आयोजित मुख्य समारोह में उन्होंने लांजित जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत भूमिपूजन करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और सिंचाई संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जलाशय का पुनर्निर्माण किसानों को स्थाई जल उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र की कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी।
जानकारी के अनुसार, लांजित जलाशय का निर्माण वर्ष 1986 में किया गया था, जो लगभग 39 वर्ष पुराना है। जलाशय की कुल लंबाई 435 मीटर और जल भराव क्षमता 24.95 मिलियन क्यूबिक फीट है। इसमें से निकलने वाली बाईं नहर 1650 मीटर तथा दाईं नहर 3390 मीटर लंबी है।
जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर जलाशय अपनी रूपांकित सिंचाई क्षमता 240 हेक्टेयर तक पहुँच जाएगा, जिससे आसपास के कई गांवों के किसानों को लाभ होगा। इस कार्य के लिए राज्य शासन द्वारा ₹258.55 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इसी दिन ग्राम रैसरा एवं ग्राम सम्बलपुर (सेमरा) में भी जलाशय जीर्णोद्धार कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने भैयाथान में आयोजित जीवनदीप समिति की बैठक में भी भाग लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
