घाटों पर रहेगी कड़ी पुलिस चौकसी, बनेगा अस्थायी कंट्रोल रूम
छठ पर्व पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
संवाददाता – सौरभ साहू
📍 लोकेशन: सूरजपुर, छत्तीसगढ़
📅 दिनांक: 25 अक्टूबर 2025
सूरजपुर।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। शनिवार को डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रेड़ नदी छठ घाट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाट पर सफाई, लाइटिंग, गोताखोरों की तैनाती और मेडिकल टीम की व्यवस्था सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 350 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें लगातार मुस्तैद रहेंगी।
घाट पर एक अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहाँ से पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना के लिए नागरिक कंट्रोल रूम नंबर 9479193999 पर संपर्क कर सकते हैं।
समिति के साथ बैठक, संतोष जताया
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों — गणेश सोनी, सुनील विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, गोविंद साहू, संतोष सोनी, पंकज चौबे, प्रदीप सोनी, संजय सोनी, श्रवण जैन, सूरज अवस्थी, मुदित जैन, विक्की मिश्रा सहित अन्य नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए समिति के प्रयासों पर संतोष जताया और पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए।
🚫 छठ पर्व के दौरान भारी वाहन प्रतिबंधित
सूरजपुर पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर सोमवार, 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से मंगलवार, 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।
यह प्रतिबंध महगवां चौक से रिंग रोड कर्मा चौक, तथा विश्रामपुर-भटगांव मार्ग एवं दतिमा से विश्रामपुर मार्ग पर प्रभावी रहेगा।
