दुर्ग।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां पत्नी ने अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, मगर अगली सुबह उसे अपने ही पति की मौत की खबर मिली।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलई इलाके की है। मृतक की पहचान अनिल यादव (35 वर्ष), निवासी शिवपारा दुर्ग के रूप में हुई है। अनिल पेशे से ई-रिक्शा चालक था और पुताई का काम भी करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात अनिल यादव घर से बाहर निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा था और पति का इंतजार करते हुए पूरी रात जागती रही। परंतु अगली सुबह बिजली ऑफिस के सामने अनिल यादव की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिल यादव की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह घटना उस समाज के लिए भी सवाल खड़ा करती है जहाँ एक पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, और उसी रात उसका संसार उजड़ जाता है।
N. भारत न्यूज़ — संपादक रविशंकर गुप्ता
