N bharat,,,दुर्ग में आयोजित एम आर क्रिकेट लीग T-10 सीजन 2 ने इस साल क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। Manoj Rajput Layouts Private Limited द्वारा प्रायोजित यह टूर्नामेंट 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2025 तक चला और पूरे शहर में इसे “दुर्ग का त्योहार” के नाम से सराहा गया। सभी मुकाबले सुराना कॉलेज ग्राउंड, दुर्ग में खेले गए, जहां प्रतिदिन हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी।

टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें IK Warriors, MJ-11, Star Boys, Punjab King Elevens, KCC, Harsh and Sandy, Natraj 11, Avesh 11, Muscle Garage, Om Sai Ram, Saawariya 11 और Veer 11 शामिल थीं। पूरे आयोजन का संचालन सैम इरानी, राजवीर सिंह, प्रतीक सिंह, राजा अली, शोएब खान, हबीब खान, सुमन सोनी, अर्शद खान, ईशान गजपाल, कमरान खान, निक्कू राजपूत और सद्दाम टिगाला की टीम ने किया।
फाइनल मुकाबला MJ-11 और IK Warriors के बीच खेला गया, जिसकी शुरुआत मनोज राजपूत द्वारा कराए गए टॉस से हुई। IK Warriors ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 65 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए MJ-11 ने शानदार प्
