संवाददाता – आशु वर्मा, ब्यूरो चीफ, तिल्दा-नेवरा (रायपुर)
तिल्दा-नेवरा। ग्राम देवरी में दशहरा कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 4 अक्टूबर की रात करीब 7:30 बजे देवरी स्वागत गेट के पास की है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राकेश कुमार साहू निवासी ग्राम छपोरा अपने साथियों के साथ दशहरा देखने गया था। उसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गोपाल वर्मा, सुरेश निषाद, साहिल निषाद और योगेश परमा, सभी निवासी ग्राम देवरी, ने मिलकर प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के व धारदार चाकू से हमला कर दिया।
हमले में राकेश के पेट में गंभीर चोट आई। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तिल्दा-नेवरा में अपराध क्रमांक 442/2025, धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
