संवाददाता – सौरभ साहू
दिनांक – 04 अक्टूबर 2025
स्थान – सूरजपुर (छ.ग.)
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर शनिवार को सूरजपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले की कार्यकारिणी के पुनर्गठन व संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान हाल ही में नवमनोनीत पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मनोनयन के अंतर्गत —
- श्रीमती प्रीति तिग्गा को महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,
- श्री वेदप्रकाश मेहता को जिला सचिव,
- श्री धर्मेंद्र सोनी एवं श्री प्रतीक सिन्हा को जिला उपाध्यक्ष,
- श्री अर्जुन सिंह को जिला सह-सचिव,
- श्री नजीर खान को ओड़गी तहसील अध्यक्ष,
- श्री बसंत पैकरा को प्रतापपुर तहसील अध्यक्ष,
- श्री राजीव यादव को तहसील सचिव प्रतापपुर,
- श्री खिलेंद्र वर्मा को प्रेमनगर तहसील अध्यक्ष,
- श्री राजेश कुमार साहू को रामानुजनगर तहसील अध्यक्ष, तथा
- श्री एस.के. मिश्रा को ओड़गी तहसील उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
जिला कार्यकारिणी द्वारा नवपदस्थ पदाधिकारियों से संघ की सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया।
प्रांतीय लिपिक महासम्मेलन कराने की तैयारी
बैठक में जिला सचिव श्री वेदप्रकाश मेहता ने जानकारी दी कि जल्द ही जिला सूरजपुर में प्रांतीय लिपिक महासम्मेलन आयोजित कराने की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि—
“इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी लिपिकों को तन-मन-धन से योगदान देना होगा।”
संघ के बैनर तले समस्याओं का निराकरण जारी
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रयासों से बीते माह जिले के कई विभागों में लिपिकों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कराया गया है। समयमान वेतनमान, परीक्षा अवधि और पदोन्नति जैसे मुद्दों पर भी आगामी समय में विभागीय स्तर पर चर्चा कर निराकरण कराने की बात कही गई।
फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों को समर्थन
बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों को पूर्ण समर्थन देने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। साथ ही हड़ताल के दौरान कार्यालयों में प्रभावी तालाबंदी सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय लिपिक टीमों के गठन पर बल दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री श्री धीरेंद्र उपाध्याय, लीगल सेल के प्रदेश संयोजक श्री अनुरंजन देव, जिलाध्यक्ष मो. इक़बाल अंसारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति तिग्गा, जिला सचिव श्री वेदप्रकाश मेहता, उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सोनी व श्री प्रतीक सिन्हा, सह-सचिव श्री अर्जुन सिंह, तहसील अध्यक्ष श्री नजीर खान, श्री बसंत पैकरा, श्री खिलेंद्र वर्मा, श्री राजेश कुमार साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
