संवाददाता, अनुराग साहू
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | दिनांक : 30/09/2025, मंगलवार
सूरजपुर। प्रेमनगर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और इंटक कांग्रेस कार्यकर्ता सूरजपुर के केतका रोड स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस मौके पर राजवाड़े ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों और किसानों से किए गए वादों से मुकर गई है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते बिजली बिल और बिजली कटौती से आमजन त्रस्त है, जबकि सरकार बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है।
राजवाड़े ने कहा, “कांग्रेस सरकार के समय किसानों और गरीबों को आधा बिजली बिल देना पड़ता था, जिससे उन्हें राहत मिलती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने आमजनता को आर्थिक संकट में धकेल दिया है।”
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार से बिजली बिल में सुधार और दरों में कमी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद पवन साहू, युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समम्दार, इंटक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सौरभ साहू (मोन्टू), एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव सैय्यद अमील, युवा नेता साहिल खान, बबला, पूर्व इंटक जिलाध्यक्ष आशिष सिंह, युथ इंटक जिलाध्यक्ष आर्यन साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
