संवाददाता : सौरभ साहू
दिनांक : 27/09/2025
लोकेशन : सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
सूरजपुर। जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस अब केवल भ्रष्टाचार और सत्ता सुख की राजनीति तक सीमित रह गई है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नज़र हमेशा सरकारी खजाने और जन-धन पर रहती है। इसी राष्ट्रविरोधी मानसिकता के कारण जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और 2014 के बाद से यह पार्टी देश के कुछ राज्यों तक ही सिमटकर रह गई है।
श्रीमती सिंह ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है। पूरी पार्टी बिखर चुकी है और अब मंचों पर भी नेताओं की आपसी खींचतान साफ दिखाई देने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता तो अपने लिए धन-सम्पत्ति जुटा चुके हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं की कोई इज्ज़त नहीं होती।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “भरे मंच से माइक खींच लेना, कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल और चमचा कहकर अपमानित करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा बन गई है। यही नहीं, अपने ही प्रत्याशी को हराने वाले बागियों को पार्टी में दोबारा शामिल कर नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाता है।”
स्वाति संत सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में 36 धड़ों में बँट चुकी है, जिसे संभालने के लिए 17 ऑब्जर्वर नियुक्त करने पड़े हैं। कार्यकर्ताओं में भारी हताशा और निराशा है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि वह अपने सनातन धर्म के साथ खड़े रहें या तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस का साथ दें।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज कांग्रेस कार्यकर्ता भी पार्टी से दूरी बनाते जा रहे हैं और कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर है।
