स्थानीय कलाकारों व बुनकरों को प्रोत्साहन देने भाजपा सरगुजा का सराहनीय कदम
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – अम्बिकापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)

अम्बिकापुर।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा भाजपा द्वारा शनिवार को स्थानीय कलाकेंद्र मैदान के पास खादी वस्त्रों का विशेष स्टॉल लगाया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने की। कार्यक्रम में महापौर मंजूषा भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने फीता काटकर “वोकल फॉर लोकल” अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरगुजा भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आत्मसात करते हुए स्थानीय कलाकारों, बुनकरों और स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु यह विशेष पहल की।
जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा—
“खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि हमारे इतिहास, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”
पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा—
“खादी के प्रचार-प्रसार से न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा भी सशक्त होगी।”
महापौर मंजूषा भगत ने कहा—
“खादी अपनाना केवल परंपरा निभाना नहीं, बल्कि आधुनिक समय में भी स्वदेशी को बढ़ावा देने का संकल्प है।”
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, सभापति हरमिंदर सिंह, फुलेश्वरी सिंह, निलेश सिंह, संजय अग्रवाल, जनमेजय मिश्रा, इंदर भगत, विकास पांडे, मधु चौदहा, संतोष दास, रूपेश दुबे, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, मयंक जायसवाल, श्वेता गुप्ता, ममता तिवारी, संजय सोनी, अजय प्रताप सिंह, नीलम राजवाड़े, प्रिया सिंह, धनंजय मिश्रा, जतीन परमार, प्रियंका चौबे, मार्कण्डेय तिवारी, रश्मि जायसवाल, सोनू तिग्गा, सीमा कश्यप, बबली नेताम, अनीश सिंह, अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
