N bharat,,,,रायपुर। भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ के अद्याक्ष राहुल तिवारी के साथ कामेश पाण्डेय, शुभम दीक्षित, आदर्श गुप्ता ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि रायपुर में लगातार धर्म की आड़ में अवैध प्लाटिंग कर शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है, खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताने वाले भू-माफिया बसंत अग्रवाल द्वारा विगत 10 वर्षों में मेटल पार्क, सोडारा, धरसीवा, बिरगांव, गोगांव, उरला, उरकुरा एवं तेमरी में 13 एकड़ का फार्म हाउस सहित अनेक स्थानों पर अवैध प्लाटिंग की गई है, और उक्त कृत्य की कारवाही के बचने के लिए धार्मिक बाबाओ को बुलाकर शासन प्रशासन को साधा जा रहा है जो की उचित नहीं है।

बसंत अग्रवाल द्वारा पूर्व में भी दो बार पंडित प्रदीप मिश्रा एवं पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम करवाया जा चुका है परंतु आज दिनांक तक शासन एवं इनकम टैक्स विभाग के पास कोई हिसाब नहीं पहुंचा है, केवल अपने राजनीतिक कैरियर को चमकाने के लिए सनातन धर्म की आड़ ली जा रही है जो उचित नहीं है।

जब कांग्रेस की सरकार होती है तो बसंत अग्रवाल कांग्रेस के विधायक, मुख्यमंत्री को बुलाता है जब भाजपा की सरकार होती है तो बसंत अग्रवाल भाजपा के मुख्यमंत्री को बुलाता है, खुद को विधायक मंत्री से बड़ा बताने वाला बसंत अग्रवाल जब मीडिया में बात फैलती है तो कांग्रेस के मंत्री विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर भाजपा की सरकार होने के कारण खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है।
जिस तर्ज पर वीरेंद्र तोमर ने गंगा आरती करवा कर भोली जनता की आँख में धूल झोंकने का काम किया था, एवं सरकार को धर्म के आधार पर साधा जा रहा था जिसका परिणाम आज पुरे प्रदेश को मालूम है, ठीक उसी तरह भू माफ़िया बसंत अग्रवाल भी बड़े-बड़े बाबाओं को बुलाकर उनके जाने के बाद उक्त प्लॉट में अवैध प्लॉटिंग करता है, आयकर की चोरी करता है, और बिना रेरा और टीएनसी की स्वीकृति से प्लॉटिंग की जाती है ऐसी अवैध प्लॉटिंग पर कोई कारवाही का ना होना उचित नहीं है।

आज हम आईटी कमिश्नर से मुलाकात कर बसंत अग्रवाल के पूर्व के दो कार्यक्रम में कितना पैसा आया और कितना पैसा खर्च हुआ इसकी जानकारी इनकम टैक्स को बसंत अग्रवाल द्वारा क्यों नहीं दी गई इस संदर्भ में ज्ञापन देकर जानकारी लेने की मांग करेंगे, एवं सम्पूर्ण अवैद प्लोत्तिंग के सन्दर्भ में भी जानकारी माँगा जाएगा।
भू माफिया बसंत अग्रवाल के खिलाफ शहर के अलग अलग थानों में दर्जनों शिकायत पेंडिंग है। हाल ही में तेलीबांधा थाना इलाके में व्यापारी के साथ गाली-गलौज करते हुए व्यापारी की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में बसंत सहित उसके स्टाफ अखिलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। इसी तरह बसंत ने हाउस का हवाला देते हुए सैकड़ों किसानों से उनकी जमीन का एग्रीमेंट कर टोकन देकर सालों जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराना, किसान द्वारा अपना पैसा मांगने पर ऊंची पहुंच बताना एवं रसूखदारों की गिनती में खुदको बताते हुए राजनीतिक व्यक्तियों से अपनी घनिष्ठता बताकर डराने चमकाने का कृत्य किया जा रहा है।
