संवाददाता : सौरभ साहू | सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 23 सितम्बर 2025
डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने सूखा नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार को घेराबंदी कर 2 मोटरसायकल से घूम रहे 3 युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 90 एविल व 90 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन (कुल 180 नग) बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष पाल उर्फ बिल्ला (22 वर्ष), बबलू राजवाड़े (19 वर्ष) और अनिल सिंह (19 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से 3 मोबाइल फोन और 2 मोटरसायकल भी जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित कौशिक, एएसआई बजरंगी लाल चौहान सहित पुलिस टीम के रविशंकर चौबे, राजकुमार पासवान, रामदयाल राठिया, अपील चौधरी और सत्य नारायण सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
