N bharat,,,,धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवास एवं जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए विधायक अनुज शर्मा ने सिलयारी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई थी। इस संबंध में 02 सितम्बर 2025 को भेजे गए पत्र पर केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का भरोसा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि संबंधित अधिकारियों को इस मामले पर ऑपरेशनल फिज़िबिलिटी जाँच (feasibility check) करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। फिज़िबिलिटी रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि धरसीवा और सिलयारी निवासियों की इस ज़रूरत को संज्ञान में लेने के लिए मैं केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह प्रदेश और देश में संवेदनशील सरकार का उदाहरण है कि आमजन की सुविधा को महत्व दिया जा रहा है। सिलयारी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से हज़ारों लोगों को सीधी राहत मिलेगी। मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द हमारी यह मांग पूरी होगी।क्षेत्र के विकास और जनसुविधा से जुड़े हर मुद्दे को पटरी पर लाने के लिए सतत प्रयासरत हैं और जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।
केंद्रीय मंत्री के जवाब पत्र पढ़कर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल|
