सूरजपुर, 15 सितम्बर 2025 (सौरभ साहू)।
भैयाथान क्षेत्र में स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज संचालित भास्कर पारा कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों का जारी प्रदर्शन आज दूसरे दिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया।
ग्रामीणों का आरोप था कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के खदान संचालन और कोल खनन किया जा रहा है। साथ ही, खदान क्षेत्र में क्षमता से अधिक ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है और दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने कल से प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
आज सुबह भी बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ खदान परिसर के समीप जुटे और कार्य प्रभावित किया। वे ग्रामसभा के प्रस्ताव की कॉपी दिखाने की मांग पर अड़े रहे।
दोपहर बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप हुआ और ग्रामीणों को ग्रामसभा प्रस्ताव की सत्यापित कॉपी सौंप दी गई, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
ग्रामीण प्रतिनिधियों का कहना है कि वे इस मामले को लेकर अब न्यायालय का रुख करेंगे। वहीं, एसडीएम चांदनी कंवर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर उन्हें ग्रामसभा की कॉपी उपलब्ध कराई गई है और आगे जो भी निर्णय होगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पहले कोई वास्तविक ग्रामसभा हुई ही नहीं थी और फर्जी तरीके से खनन का रास्ता खोला गया। अब न्यायालय का फैसला ही इस विवाद का रास्ता तय करेगा।
मुख्य बिंदु (Highlights)
- दूसरे दिन खत्म हुआ भास्कर पारा कोल माइंस पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
- ग्रामसभा प्रस्ताव की कॉपी मिलने के बाद शांत हुए ग्रामीण
- ग्रामीण बोले – अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे
- खदान में अवैध ब्लास्टिंग से घरों को नुकसान पहुंचने का आरोप
- प्रशासन बोला – ग्रामीणों की मांग पर दी गई ग्रामसभा की कॉपी
