संवेदनशील सुनवाई से रिश्तों में लौटी मिठास
संवाददाता: सौरभ साहू
दिनांक: 14/09/2025
स्थान: सूरजपुर
सूरजपुर। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। घरेलू विवादों को सुलझाने के लिए की गई संवेदनशील काउंसलिंग से अब तक 106 जोड़े फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में हुई काउंसलिंग में पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और सम्मान को बढ़ाने पर जोर दिया गया। वर्ष 2025 में आए कुल मामलों में से 106 मामलों का सकारात्मक समाधान हो सका, जबकि 105 मामलों में पक्षकार उपस्थित नहीं हुए या समझौता संभव नहीं हो पाया। ऐसे मामलों को न्यायालय की ओर अग्रेषित किया गया।
डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप के निर्देशन में निरीक्षक निलिमा तिर्की, एसआई पुष्पा तिर्की, अधिवक्ता राकेश गुप्ता और पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। परामर्श केन्द्र लगातार टूटते परिवारों को जोड़ने और रिश्तों में विश्वास बहाल करने का कार्य कर रहा है
