लोकेशन : सूरजपुर
रिपोर्टर : सौरभ साहू N भारत ब्यूरो चीफ
दिनांक : 13/09/2025
सूरजपुर। संयुक्त शिक्षक संघ भैयाथान द्वारा नव-नियुक्त बीआरसीसी श्री सुरेंद्र दुबे का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री सचिन त्रिपाठी ने कहा कि श्री दुबे संघ के प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में वर्षों तक संघर्ष और समर्पण की मिसाल रहे हैं। उन्होंने बतौर शिक्षा गारंटी शिक्षक अपने कार्य का आरंभ किया, तत्पश्चात शिक्षा कर्मी बने और वर्ष 2018 में संविलियन के बाद नियमित शिक्षक का दर्जा प्राप्त किया। निरंतर संघर्ष और संघ की मांगों का परिणाम है कि आज उन्हें बीआरसीसी जैसे गरिमामय पद पर आसीन होने का अवसर प्राप्त हुआ है।
जिलाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि श्री दुबे शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विभागीय समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, प्रांतीय पदाधिकारी राकेश शुक्ल, शहादत अली, जिला उपाध्यक्ष गिरिवर यादव, जिला कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, जिला प्रवक्ता मनोज कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा सोनी समेत भारी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फूल साय मराबी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सहित इंदुमती सोनवानी, किरण बाला सोनी, गायत्री मिश्रा, दिल मोहम्मद अंसारी, कृष्णा सिंह, कृष्ण गोपाल पांडेय, शैलेश साहू, दिलीप साहू, प्रमोद दुबे, संतोष गुप्ता, ईश्वर सिंह, सुमार साय, संजय साहू, प्रदीप कुमार साहू, पूरण सिंह, सुलेमान अंसारी, जुगेंद्र सोनी, शिवम गोस्वामी, राज कुमार कुशवाहा, पंकज सिंह, श्याम सिंह, मविजेंद्र साहू सहित सैकड़ों शिक्षकों ने नव-नियुक्त बीआरसीसी का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
