N bharat,,,, रायपुर में श्री परशुराम नगर नागरिक कल्याण समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष में श्री परशुराम नगर में काॅलोनी के निवासियों ने गणेशोत्सव दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर 2025 तक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। गणोशोत्सव उपलक्ष्य में काॅलोनी में प्रतिदिन प्रातः और सांयकाल में 08 बजे गणेश पूजा के पश्चात् बच्चों एवं बड़ों का सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें बाॅल आॅन बकेट, म्यूजिकल चेयर, परशुराम गाॅट टेलेन्ट, डाॅस काम्पीटीशन, फैन्सी डे्रस, इसकी माला उसके गले में आदि जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो, युवाओं व बुजुर्गो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
बच्चों को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित कर (10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 10 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे तथा महिला व पुरुषों) प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में विजयी घोषित किया गया। 
वर्ष 2025 में श्री परशुराम नगर नागरिक कल्याण समिति में श्री मोतीलाल साहू जी, विधायक रायपुर ग्रामीण व वार्ड पार्षद डाॅ. अनामिका सिंह को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था। समिति के द्वारा विधायक रायपुर ग्रामीण तथा पार्षद के हाथों विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
श्री मोतीलाल साहू के द्वारा काॅलोनी के पदाधिकारियों तथा निवासियों का उत्साहवर्धन करते हुये काॅलोनी की नारी शक्ति को गणेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न कराने के लिये बधाई दी। महिलाओं के पूजा पाठ करने से उनके नेतृत्व करने की क्षमता के साथ परिवार को लेकर चलने व भारतीय संस्कृति को सहेजने के लिये उनको बधाई व शुभकामनाये प्रदान की।
गणेश पर्व में काॅलोनी के सभी निवासी पूरे 10 दिनों में एक साथ मिल जुलकर पूजा करने, एक साथ मिलते-जुलते हुये इन 10 दिनों में पूजा संपन्न करने बधाई दी, विधायक महोदय के द्वारा क्षेत्र को विकसित करने की बात कही गयी तथा निवासियों की समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया गया।
इसी प्रकार वार्ड पार्षद डाॅ. अनामिका सिंह के द्वारा काॅलोनी के निवासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी गयी। 
कार्यक्रम का मंच संचालक श्री सुनील पांडेय के द्वारा किया गया तथा महिलाओं के नेतृत्व में श्रीमती जयना पाठक, श्रीमती अंजली चरपे, श्रीमती अंजली सोनी, डाॅ. रुचि सक्सेना, श्रीमती मोना सिंह के द्वारा किया गया इन महिलाओं के द्वारा बच्चों व युवाओं के लिये प्रतियोगिता का रुप रेखा तैयार कर उनका आयोजन कर,
निर्णयक मंडल में अपनी महती भूमिका निभाई है। इसी प्रकार पुरुष में श्री धितेन्द्र पाठक, विजय भूरे, राजेश सोनी, आनंद चरपे, संदीप सक्सेना, सतीश सिंह, अजय पांडेय तथा युवाओं ने उत्कृष्ट सहयोग के रुप में धर्माश पाठक, दक्ष चांडक, अचीन्त्य सक्सेना, रुशील चरपे, पीयूष विश्वकर्मा, कृष्णा सिंग, काव्या चंद्राकर, वेदांशी पाठक, दीया/दुर्वी भुरे, छाया सुखीजा आदि युवा बच्चों के द्वारा समिति के पदाधिकारियों का निर्देशों का पालन करते हुये वर्ष 2025 का सफल गणेशोत्सव व महाप्रसाद आदि कार्यक्रमों का उत्कृष्ठ आयोजन संपन्न हुआ।
उपस्थित मुख्य अतिथि एवं समिति सदस्यों का आभार श्री धितेन्द्र पाठक अध्यक्ष के द्वारा व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
