– रिपोर्टर: दिलीप गंजीर | लोकेशन: फरसगांव (कोंडागांव)
फरसगांव: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। स्थानीय निवासी श्री कृष्ण नारायण गौतम एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता गौतम द्वारा विगत 20 वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी अपने आवास पर जन्माष्टमी पर्व को भव्य रूप में मनाया गया।
घर को आकर्षक रूप से सजाया गया, आँगन में विशेष पंडाल तथा भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के लिए झूले की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर केशकाल विश्रामपुरी से पधारे श्रीमद भागवत कथा वाचक पंडित ईश्वर नारायण सिंह बैस ने मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्रीकृष्ण को पंचामृत स्नान कराकर झूले पर विराजमान कराया।
इसके पश्चात श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथा वाचन के दौरान आचार्य श्री बैस ने कहा कि “श्रीमद्भागवत साक्षात नारायण स्वरूप है। इसका श्रवण और पाठ करने से भक्त के घर स्वयं भगवान निवास करते हैं।” उन्होंने भगवान के 24 अवतारों का उल्लेख करते हुए कहा कि “मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और योगेश्वर श्रीकृष्ण सनातन धर्म के प्राण हैं।”
जन्म के समय पंडाल “राधे-राधे” के नारों और शंखनाद से गूंज उठा। भक्तों में श्रीकृष्ण को झूला झुलाने की होड़ सी लग गई।
इस पावन आयोजन में गौतम परिवार के सदस्य प्रिंस गौतम, प्रिया गौतम, नवीन गौतम, धार्विक गौतम सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
📍 कोंडागांव ब्यूरो – दिलीप गंजीर, N भारत न्यूज़
