📍 मुंबई | बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे काले सच को एक बार फिर उजागर किया है अभिनेत्री सुरवीन चावला ने। “हेट स्टोरी 2” से सुर्खियों में आईं सुरवीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि इस घिनौनी प्रथा ने उन्हें एक समय ऐसा महसूस कराया कि बॉलीवुड छोड़ देना ही बेहतर होगा।
🎙️ “कास्टिंग काउच के कारण छिन गया मेरा आत्मविश्वास”
अपनी आगामी फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’ के प्रमोशन के दौरान सुरवीन ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए कहा,
“एक वक्त था जब ऐसा लगता था कि इंडस्ट्री में सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमता है। माहौल इतना डरावना था कि मैं घर से निकलने से भी कतराती थी।”
🔹 काम पाने के लिए समझौता? नहीं तो मौका भी नहीं!
सुरवीन ने बिना नाम लिए खुलासा किया कि,
“अगर आप किसी भी समझौते के लिए ‘ना’ कहते हैं तो आपको काम नहीं मिलता। मैंने कई अच्छे रोल सिर्फ इसलिए गंवाए क्योंकि मैं गलत चीज़ों के लिए झुकना नहीं चाहती थी।”
🧠 “टूट गया था सपना, खत्म हो गया था यकीन”
उन्होंने बताया कि बार-बार हो रहे रिजेक्शन ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।
“जब आप टैलेंट के बावजूद सिर्फ इसलिए रिजेक्ट होते हैं क्योंकि आप किसी की ‘डिमांड’ पूरी नहीं करते, तो ये किसी मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं होता।”
📺 टीवी से शुरू किया सफर
सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से की थी। बाद में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा और 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ से उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान मिली।
💬 इंडस्ट्री में अब भी सवाल उठते हैं…
सुरवीन के इस बयान ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और अवसर की समानता को लेकर बहस छेड़ दी है। क्या आज भी टैलेंट से ज्यादा ‘समझौते’ मायने रखते हैं?
📌 N. भारत न्यूज़ आपके लिए लाता है हकीकत के वो चेहरे, जिन्हें अक्सर परदे के पीछे छिपा दिया जाता है।
