Oplus_0
👉 SSP के आदेश की भी खुलेआम हो रही अवहेलना
👉 शासन-प्रशासन मौन, आरोपी खुलेआम
👉 छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन बना पीड़ितों की आवाज
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में घटित एक गंभीर प्रकरण को लेकर पीड़ित बीते 1 माह से अधिक समय से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की चुप्पी ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब पीड़ितों में आक्रोश इतना बढ़ गया है कि वे आत्महत्या तक की चेतावनी देने लगे हैं।
इस पूरे मामले को N भारत न्यूज़ के संपादक और छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष श्री रविशंकर गुप्ता लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष उठा रहे हैं। उन्होंने न केवल पीड़ितों की आवाज को मंच दिया, बल्कि लगातार समाचारों और ज्ञापनों के माध्यम से अफसरशाही को जगाने का प्रयास किया है। परंतु अफ़सोसजनक है कि आज तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।
🔴 SSP के आदेश को भी ठुकराया गया
पीड़ितों ने 11 जुलाई को SSP लाल उमेद सिंह से मुलाक़ात कर अपना पक्ष रखा। SSP ने तत्क्षण डीडी नगर थाना प्रभारी को FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मगर हैरानी की बात यह है कि 10 दिन बीत जाने के बावजूद थाना प्रभारी ने SSP के आदेशों को दरकिनार कर दिया। यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि व्यवस्था का खुला उपहास है।
📢 मीडिया एसोसिएशन जनता के साथ
छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन स्पष्ट कर चुका है कि जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। संगठन का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन पीड़ितों की अनदेखी करता रहा, तो आने वाले समय में सड़क से सदन तक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
🗣 रविशंकर गुप्ता ने कहा:
“जब पुलिस प्रशासन खुद कानून की धज्जियां उड़ाए और न्याय की उम्मीद में लोग आत्महत्या की सोचने लगें, तब चुप रहना भी अपराध है। मीडिया एसोसिएशन हर पीड़ित के साथ है, हम ये अन्याय नहीं सहने देंगे।”
👉 अगली रणनीति में पीड़ितों और मीडिया एसोसिएशन द्वारा थाना घेराव की संभावना जताई जा रही है।
👉 इस गंभीर प्रकरण पर शासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है।
📍 N भारत न्यूज़ आपकी आवाज़ बनेगा, हम अपडेट देते रहेंगे।

