रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों गरमाहट तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार और उसके मंत्रियों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि जब प्रदेश का किसान खाद की किल्लत से परेशान है, तब भाजपा के नेता मैनपाट में मौज-मस्ती और पिकनिक मना रहे हैं।
बैज ने आरोप लगाया कि “प्रदेश का किसान खाद के लिए लाइन में खड़ा है, उसका धान खुले में भीग रहा है और जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। मंत्री और विधायक मस्ती में डूबे हैं।”
🔹 ‘शिविर नहीं, पिकनिक चल रहा है’
बैज ने मैनपाट में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह शिविर नहीं, पिकनिक मनाने का बहाना है। जब जनता समस्याओं से जूझ रही हो, तब सत्ता में बैठे लोगों का यह रवैया शर्मनाक है।”
🔹 धान का भीगना और बर्बादी
बैज ने दावा किया कि पिछले साल का 30 लाख मीट्रिक टन धान अब भी खुले में पड़ा है और लगातार बारिश में भीग रहा है। इससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर रहा।
🔹 शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
उन्होंने राज्य सरकार की शिक्षानीति की भी आलोचना की। “आज एक शिक्षक को पांच-पांच कक्षाएं पढ़ानी पड़ रही हैं। मुख्यमंत्री खुद वित्त विभाग संभालते हैं और वहां भी हाल बेहाल है, तो बाकी विभागों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।”
🔹 अमित शाह के दौरे पर तंज
बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने पर भी कटाक्ष किया। “शायद राज्यपाल ने गृह मंत्री को यहां की असली स्थिति और भाजपा नेताओं की ‘पिकनिक’ की जानकारी दे दी हो। इसीलिए शाह ने आना ही जरूरी नहीं समझा।”
🔹 बृजमोहन के ‘अस्त्र-शस्त्र’ वाले बयान पर पलटवार
भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिविर से मंत्री-विधायक ‘अस्त्र-शस्त्र’ लेकर लौटेंगे, बैज ने कहा – “बृजमोहन के सारे अस्त्र-शस्त्र तो पार्टी ने पहले ही छीन लिए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे जी की सभा से भाजपा बुरी तरह घबराई हुई है, इसलिए ऐसे बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।”
👉 कुल मिलाकर, भाजपा के मैनपाट शिविर को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। किसानों, शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर हो रहे सवालों के बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति में आने वाले दिनों में और भी तूफान आ सकता है।
रिपोर्ट: N Bharat News
