📍 अहमदाबाद | 9 जुलाई 2025 |
12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए देश के सबसे भीषण विमान हादसे के लगभग एक महीने बाद, आज उस त्रासदी से जुड़ा एक और भावुक अध्याय समाप्त हुआ। सरकार ने 19 पीड़ितों के उन अवशेषों का अंतिम संस्कार किया है, जो हादसे के बाद दुर्घटनास्थल से बाद में बरामद किए गए थे।
✈️ हादसे में गई थी 270 से अधिक जानें
इस हृदयविदारक हादसे में 270 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। हादसे के तुरंत बाद अधिकतर शवों की पहचान कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया था। लेकिन विस्तृत सर्वेक्षण के दौरान बचाव दल को और भी मानव अवशेष मिले, जिनकी पहचान के लिए दोबारा डीएनए प्रोफाइलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई।
🧬 26 मृतकों की हुई पहचान, 7 परिवारों ने किया स्वयं अंतिम संस्कार
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डीएनए टेस्टिंग से 26 और मृतकों की पहचान की गई। इनमें से 7 पीड़ित परिवारों ने आकर अपने परिजनों के अवशेष प्राप्त कर स्वयं अंतिम संस्कार किया।
⚰️ 19 परिवारों ने सरकार को अंतिम संस्कार की दी अनुमति
शेष 19 परिवारों ने सरकार को अंतिम संस्कार की अनुमति दी। प्रशासन ने सभी धार्मिक रीति-रिवाजों और गरिमा के साथ यह प्रक्रिया पूरी की। 19 में से 18 मृतकों के अवशेषों का दाह संस्कार किया गया, जबकि एक मुस्लिम मृतक का इस्लामिक परंपराओं के अनुसार दफन किया गया।
👥 अंतिम संस्कार में रहे ये अधिकारी मौजूद
यह समूचा कार्य अस्पताल अधीक्षक, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग प्रमुख, मेडिकल ऑफिसर्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
🙏 संवेदनशीलता और सम्मान के साथ दी विदाई
इस पहल ने साबित किया कि प्रशासन न सिर्फ आपदा प्रबंधन में बल्कि मानवीय संवेदना के स्तर पर भी पूरी तरह जिम्मेदार है। सरकार द्वारा निभाई गई यह संवेदनशील जिम्मेदारी उस दर्दनाक हादसे के एक महत्वपूर्ण और मार्मिक अध्याय को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करती है।
📝 रिपोर्ट: N Bharat News /
