गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही में हादसा, पुल पर बह रहे तेज पानी को पार करना पड़ा भारी
📍 लोकेशन: मझवानी गांव, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही | रिपोर्टर: N. भारत न्यूज़ ब्यूरो
🗓️ 8 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश की यही बेकाबू रफ्तार एक कोयला लोड ट्रक ड्राइवर को महंगी पड़ गई।
📍 घटना स्थल: मझवानी गांव के पास स्थित एक निर्माणाधीन पुल
📦 घटना: कोयले से भरा ट्रक पुल पार करते वक्त तेज बहाव में बह गया, ड्राइवर नीचे गिरा
🚛 ड्राइवर की जान बची — ट्रक समेत बहने के बावजूद ड्राइवर को स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू कर लिया।
📹 [हादसे का वीडियो वायरल]
इस घटना का वीडियो वहीं से गुजर रही एक यात्री बस के सहायक ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
🌧️ [बारिश का कहर, सड़क निर्माण की लापरवाही]
- पिछले 4-5 दिनों से बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है।
- पहाड़ी इलाकों से आ रहे पानी के चलते नदी-नाले खतरनाक स्तर तक उफान पर हैं।
- बिलासपुर से रतनपुर होते हुए जबलपुर तक का राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन है, लेकिन लापरवाही के चलते कई जगहों पर सड़कें धंस चुकी हैं और पुलिया टूट चुकी है।
- जनजीवन अस्त-व्यस्त है, और आए दिन यात्रियों को जाम और हादसों का सामना करना पड़ रहा है।
