🔹 विकास कार्यों में लापरवाही पर नाराज हुए विधायक सुनील सोनी, अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश
N. भारत न्यूज/ संपादक रवि शंकर गुप्ता
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुनील सोनी ने शनिवार को नगर निगम रायपुर के जोन-6 कार्यालय (भाठागांव बस स्टैंड परिसर) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक श्री सोनी ने पूर्व में नगर निगम आयुक्त की उपस्थिति में दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति की जानकारी जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव से ली। कई कार्यों के लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेष रूप से विद्युत पावर कंपनी से संबंधित रुके हुए कार्यों को लेकर उन्होंने कंपनी के अभियंताओं से मोबाइल पर बात कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
विधायक श्री सोनी ने स्पष्ट किया कि वे हर माह नियमित रूप से जोन 6 कार्यालय पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर वार्डवार समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को आय, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से न घुमाया जाए और कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। साथ ही सभी वार्डों में सफाई, पानी और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को तत्काल हल करने के निर्देश दिए।
विधायक ने यह भी कहा कि वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि नागरिकों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए नगर निगम के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके अलावा अतिक्रमण हटाकर सभी वार्डों में सुव्यवस्थित व्यवस्था कायम करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती अंजलि गोलछा जैन, श्री रमेश सपहा, श्री रवि सोनकर, श्री प्रमोद कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
