N bharat news,,,कोरिया राहत की खबर कोरिया वन मंडल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र देवगढ़ अंतर्गत ओदारी बिट में वन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बीच में ही पहुंची थी क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने पीएम आवास हितग्राहियों को स्वेक्षानुदान अनुदान से एक एक लाख ₹ देने की घोषणा की है।।
बता दे कि अतिक्रमण की चपेट में पीएम आवास भी तोड़ दिए गए थे इसके बाद रेणुका सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंची और विस्तार से जानकारी प्राप्त कर पीएम आवास हितग्राहियों को जिनका घर आधा तैयार हो चुका था। वन विभाग ने तोड़ दिया था उन हितग्राहियों को स्वेक्षानुदान से एक एक लाख ₹ देने की घोषणा की इस घोषणा ने पीड़ितों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटा दी है।
Leave a Reply