N bharat,,,/ रायपुर/10 जुलाई 2025। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए लेकिन दोनों विभाग की अव्यवस्थाओं पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश सरकार को प्रशिक्षण देने के लिए आए दुर्भाग्य की बात है सरकार ने किसानों की परेशानी और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य की जनता की बात को नहीं रखें। प्रदेश में किसान खाद-बीज के संकट से परेशान है और स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी लचर है कि सरकारी अस्पतालों में दवा-दवाई नहीं है और निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं होने के कारण मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है। सरकार के जिम्मेदारों ने दोनों विभागों की समस्याओं को केंद्रीय मंत्रियों के आगे नहीं रखा, फिर ऐसा प्रशिक्षण किस काम का।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार के जिम्मेदार लोग प्रदेश की जनता की आवाज को अपनी ही सरकार के सामने रखने से क्यों घबराते हैं? प्रशिक्षण कार्यक्रम में तो यही प्रशिक्षण दिया गया कि जनता की बात को सही तरीके से रखना लेकिन जब जिम्मेदारों के आगे ही बात नहीं रखी गई तो प्रशिक्षण का कोई मतलब नहीं है। सरकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरीका से नृत्य, संगीत और फोटो तक सीमित रहा है। सरकारी पैसे से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनता की आवाज को उठानी चाहिए थी।
भाजपा सरकार के लखपति दीदी योजना पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना की 1000 रु. की मासिक किस्त सभी महिलाओं को तो दे नहीं पा रहे हैं और अब महिलाओं को लखपति बनाने का सपना दिखा रहे हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ आज भी 40 प्रतिशत महिलाओं को नहीं मिल रहा है और हर माह इस योजना से जुड़ी महिलाओं के नाम को काटा जा रहा है। वृद्धा पेंशन और परित्यक्ता पेंशन के तहत 500 रु. महीना पेंशन मिलता था उन्हें महतारी वंदन योजना से मात्र 500 रु. ही दिया जा रहा है। 17 महीने में एक लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना से बाहर कर दिया गया है और जब चुनाव आते हैं तब महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए आवेदन शुरू करने की बात कही जाती है, चुनाव खत्म हो जाने के बाद उस दिशा में सरकार बात भी नहीं करती है, भाजपा का काम ही ठगी करना है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के सभी महिलाओं को 1000 रु. महीना देने का वादा किया था, भाजपा नेता और वर्तमान में डिप्टी सीएम का वीडियो आज भी युट्यूब पर मौजूद है जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह वादा किया था कि प्रदेश के सभी विवाहित महिलाओं को मिलेगा, मुख्यमंत्री की पत्नी को भी मिलेगा, कलेक्टर की पत्नी को भी मिलेगा और मेरी पत्नी को भी मिलेगा, चुनाव जीतने के बाद शर्ते लगाकर बहुसंख्यक आबादी को योजना के लाभ से वंचित करती है। 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान ही प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फर्जी फार्म भाजपा नेता ने भरवाये थे, उनमें से आधे से अधिक अब तक योजना के लाभ से वंचित है। 500 रु. में रसोई गैस के सिलेंडर, सरकारी नौकरी के अवसर और अनेक वादा किया गया था और उसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया था, सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी पर चर्चा करने से भाजपा के लोग बच रहे हैं। उज्ज्वला योजना की सिलेंडर महिलाएं भरवा नहीं पा रही है, केंद्र सरकार महिलाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है, राज्य की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में शुरू की गई महिलाओं के आर्थिक विकास की सारी योजनाओं को बंद कर दिया है, रीपा योजना, गोठान योजना, पौनी पसारी योजना, महिला स्व सहायता समूह को अनेक सरकारी काम दिया गया था, सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है जिससे सभी महिलाएं आर्थिक नुकसान उठा रही है, बेरोजगार हो गई है, भाजपा ने स्व सहायता समूह को रेडी टू ईट बनाने का काम देने का वादा किया था, 17 महीने में एक भी महिला स्वसहायता समूह को एक काम नहीं दिया गया है तो भाजपा का काम महिलाओं को धोखा देना है, सपने दिखाना है।
