N bharat,,,,बेमेतरा: जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाते हुए श्री राम एकेडमी में नवीन बैच की शुरुआत कल दिनांक 21 जून 2025 से की जा रही है। इसके साथ ही अभी प्रयोगशाला परिचारक की निशुल्क कक्षाएं प्रारम्भ हो चुकी हैl यह पहल बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू के सार्थक प्रयासों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान का प्रतिफल है।श्री राम एकेडमी, बेमेतरा जिले के विद्यार्थियों को CGPSC, PSC, व्यापम, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समर्पित उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और तैयारी उपलब्ध करा रही है। संस्था का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी छात्रों को समान अवसर देना है ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। संस्था के संचालक ने बताया की जो भी छात्र-छात्राएं इस बैच में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे तत्काल श्री राम एकेडमी पहुंचकर प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो रही है, अतः इच्छुक विद्यार्थी समय पर पंजीयन कर लें।
उन्होंने कहा की यह पहल न केवल जिले के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य करेगी, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और मंच प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
Leave a Reply