रवि शंकर गुप्ता, संपादक – N. भारत न्यूज़
रायपुर/सरस्वती नगर:
शुक्रवार की शाम सरस्वती नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लगे शुक्रवारी साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए पहुंची एक बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग की वारदात का शिकार हो गई। महिला ने बताया कि करीब 2.5 तोला (25 ग्राम) सोने की चेन उसकी गर्दन से एक ग्रुप द्वारा बड़ी चालाकी से चोरी कर ली गई।
महिलाओं और बच्चों का गिरोह संदिग्ध
पीड़िता का आरोप है कि यह कृत्य महिलाओं और बच्चों के एक गिरोह ने किया है, जो पहले भी बाजारों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर ये गिरोह लोगों को घेर लेते हैं और फिर चुपचाप गहनों पर हाथ साफ कर देते हैं।
पुलिस ने लिया त्वरित संज्ञान
घटना की जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक दीप सिंह बंछोर ने तत्काल संज्ञान लिया और अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मौजूद चश्मदीदों और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाजार में सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर साप्ताहिक बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। भारी भीड़ के बीच सक्रिय यह गिरोह न सिर्फ बुजुर्गों को निशाना बना रहा है बल्कि शहर में असुरक्षा की भावना भी फैला रहा है।
N. भारत न्यूज़ का सुझाव:
प्रशासन को चाहिए कि साप्ताहिक बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर महिला वर्दीधारी पुलिस, सादे कपड़ों में गश्त और CCTV निगरानी जैसी व्यवस्था को सख्ती से लागू करे, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
यदि आपने भी शुक्रवार को इस बाजार में कुछ संदिग्ध देखा हो या ऐसी किसी घटना के शिकार हुए हों, तो कृपया सरस्वती नगर पुलिस से संपर्क करें या हमें जानकारी भेजें।
Leave a Reply