गंज थाना और साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई, पहले भी हो चुकी थी छह गिरफ्तारियां
रायपुर, 25 मई 2025
राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में संचालित संगठित सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस रैकेट के मुख्य आरोपी होटल संचालक कुणाल बाग उर्फ कुशाध्वज बाग (42) और उसके साथी सुमित बावरिया (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
इससे पहले गंज थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर होटल आदित्य गेस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैण्ड में एक साथ छापा मारा था। रेड के दौरान दो महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से चार मोबाइल फोन व नगदी जब्त की गई थी। कार्रवाई अनैतिक देह व्यापार (सिट एक्ट) 1956 की धाराओं 3, 4, 5, और 7 के तहत की गई थी।
होटल की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कुणाल और सुमित लंबे समय से होटल व्यवसाय की आड़ में यह रैकेट चला रहे थे। वे न केवल कमरे उपलब्ध कराते थे, बल्कि ग्राहक और महिलाओं के बीच सौदेबाजी में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनका नेटवर्क स्थानीय दलालों और बाहर से लाई गई महिलाओं के जरिये संचालित होता था।
फरारी के बाद गुप्त सूचना से हुई गिरफ्तारी
रेड के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। गंज थाना और साइबर यूनिट की टीम लगातार उनकी तलाश कर रही थी। हाल ही में उन्हें रायपुर शहर में ही छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
डिजिटल फॉरेंसिक जांच की तैयारी
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल ग्राहकों और दलालों से संपर्क में किया जा रहा था। माना जा रहा है कि इन मोबाइल्स के डेटा से कई अन्य नामों का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब डिजिटल फॉरेंसिक जांच के जरिए नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने की तैयारी में है।
पुलिस का बयान
गंज थाना प्रभारी ने बताया, “यह एक सुनियोजित और संगठित रैकेट था जिसमें होटल संचालक खुद मुख्य भूमिका निभा रहे थे। तकनीकी और मैनुअल निगरानी के आधार पर हमने उन्हें ट्रैक कर पकड़ा। अब अन्य सहयोगियों और ग्राहकों की पहचान की जा रही है।”
अगली कार्रवाई
पुलिस अब होटल की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैट्स, और बैंकिंग ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस रैकेट से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी—
- कुशाध्वज उर्फ कुणाल बाग, पिता स्व. राजेन्द्र बाग, उम्र 42 वर्ष, निवासी फाफाडीह, रायपुर।
- सुमित बावरिया, पिता स्व. अनंत राम बावरिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी देवेंद्र नगर, रायपुर।
पुलिस इस पूरे रैकेट की परतें खोलने में जुटी है और आने वाले समय में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
