नई दिल्ली, 04 मई:
भीषण गर्मी के बीच देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को उत्तर भारत समेत 25 राज्यों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है।
उत्तर भारत में तेज बारिश और तूफान का खतरा
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की संभावना है। वहीं, यूपी के 58 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। 35 जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। शनिवार को मथुरा और हाथरस में तेज बारिश और हवाएं चलीं जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं। मेरठ और नोएडा समेत कई जिलों में बादल छाए रहे।
दिल्ली-राजस्थान में बिगड़ा मौसम, उड़ानों पर असर
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की तेज आंधी और बारिश के बाद शनिवार को भी मौसम खराब रहा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा और दो घंटे तक संचालन प्रभावित रहा। उधर, राजस्थान के जयपुर, सीकर और नागौर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि और तापमान में गिरावट
मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत 45 जिलों में रविवार को भी आंधी और बारिश का अलर्ट है। शनिवार को भोपाल में धूलभरी आंधी चली और कई इलाकों में ओले गिरे। बारिश के चलते तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश का खतरा
ओडिशा में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र को भी गर्मी से राहत
महाराष्ट्र में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार को राज्य का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो कि शुक्रवार की तुलना में 7 डिग्री कम है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Leave a Reply