N Bharat News,,,,,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाहन्दा में श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता के प्रतीक भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती महोत्सव का आयोजन अत्यंत भव्यता एवं श्रद्धाभाव के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक श्री साहू ने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना की। जयंती महोत्सव के दौरान सारा पंडाल “भक्त माता कर्मा की जय” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पायल साहू की मधुर स्वर लहरियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा, भक्त माता कर्मा केवल एक धार्मिक व्यक्तित्व नहीं थीं, बल्कि वे समाज सुधार, भक्ति और सेवा का प्रतीक थीं। उन्होंने जो आदर्श प्रस्तुत किया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। साहू समाज ने हमेशा परिश्रम, निष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज जब साहू समाज का ही एक बेटा तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दे रहा है, तो यह समाज की मेहनत और मूल्यों की विजय है।
विधायक साहू ने समाज की एकता, परिश्रम और समर्पण को सराहते हुए कहा कि साहू समाज अपने साथ समाज के अन्य वर्गों को लेकर चलने वाला, समावेशी और कर्मशील समाज है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष बेरला श्री शुभम वर्मा, तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्री सूर्यकान्त साहू, श्री बृजेश शर्मा सहित साहू समाज के अनेक पदाधिकारी, सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन ने सामाजिक समरसता, परंपराओं के संरक्षण एवं युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की।
Leave a Reply