विदिशा न्यूज। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिले की सीमा क्षेत्रों के अनेकों स्थलों पर औचक निरीक्षण कर परिवहन अधिनियमों के तहत कार्यवाही जारी है।
जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा ने 28 मार्च को संपादित कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान जारी है । शुक्रवार को अशोकनगर रोड एवं करारिया चैराहे पर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही के दौरान 09 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उनमें से 05 वाहनों के प्रकरणों के निराकरण से मौके पर कुल राजस्व 44592 रुपए वसूले किया गया है। शेष 04 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त कर परिवहन कार्यालय परिसर एवं पुलिस थाना करारिया में सुरक्षार्थ रखे गए।
Leave a Reply