N bharat news,,,,रायपुर, 20 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में आज रायपुर जिले की तिल्दा-नेवरा और धरसीवां के मतदान केंद्रों में मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री विश्वदीप ने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान मतदाता पर्ची की जांच और सुव्यवस्थित मतदान संचालन का जायजा लिया। उन्होंने धरसींवा विकासखंड के लाभांडी, सेरीखेड़ी और चरौदा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रत्येक मतदान कक्षों में जाकर मतदान दलों द्वारा अपनायी जा रही मतदान की प्रक्रिया, मतदाताओं की संख्या, मतदान प्रतिशत की जानकारी ली तथा मतदान के दौरान आईडी कार्ड से मतदाताओं की पहचान करने संबंधित मतदान अधिकारी को निर्देश दिए।
Leave a Reply