N bharat news,,रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम के जोन २ के शहीद स्मारक भवन में आयोजित समाधान शिविर को देखने के बाद कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर ने कहा विष्णु सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार और समाधान शिविर जनता के साथ छलावा है ।
पार्षद मुशीर ने बताया
इससे पहले आयोजित सुशासन तिहार के शिविर में मेरे वार्ड की जनता के द्वारा १८ समस्याएँ बताई गई थी जिसमे एक मात्र कार्य को प्रगति में बताया गया है । बाक़ी समस्याएँ यथावत है । जब जनता की समस्याओं का निराकरण ही नहीं हुआ तो समाधान शिविर समझ से परे है ।
आगे पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर ने कहा रायपुर में पानी – बिजली का संकट किसी से छुपा नहीं है ।
पानी के लिए जनता का शहर के कई वार्डों में संघर्ष किसी से छुपा नहीं है ।
रायपुर में तेज हवा चले सप्ताह बीत चुका पर तेज हवा से टूटे हुए पेड़ आज भी खंबों में लटके हुए है ।
सड़को पर पोल के जो बॉक्स लगे है उनके ढक्कन नहीं है कभी भी जानलेवा स्थति बन सकती है कोई देखने वाला नहीं है ।
३ दिन पूर्व हल्की बरसात से नालियों का पानी सड़को पर दिख रहा था ।
बिजली की स्थिति ऐसी है की थोड़ी सी हवा चलने पर घंटों बिजली गुल रहती है ।
और आगे निगम प्रशासन की बात करते हुए प्रवक्ता मुशीर ने कहा निगम का हाल यह है कि सुबह शाम बिजली बंद कराने जैसे बड़े निर्णय का महापौर को पता ही नहीं ।
महापौर को ख़ुद ही उनके नगरीय प्रशासन मंत्री पानी की समस्या को लेकर सवाल कर रहे ।
जोन अध्यक्ष और जोन कमिश्नर की सड़क पर बहस ।
सुबह बिजली बंद और पानी की समस्या को लेकर जनता द्वारा भाजपा पार्षद का घेराव किया जा रहा है ।
और विष्णु सरकार इसे सुशासन बता रही ।
