N Bharat News,,,,,बेमेतरा – 18/02/2025
नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू आज नगर पंचायत भीमभौरी मे आयोजित भव्य विजय जुलूस में शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। जुलूस की शुरुआत दाऊके घर से गांव के विभिन्न चौक चौराहो से मुख्य मार्गो से गुजरते हुए वार्ड 15 मे समापन हुआ l इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ जश्न मनाते नजर आए। विधायक जी नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप परगनिया सहित समस्त नवनिर्वाचित पार्षदो पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई, और लोगों ने उन्हें माला पहनाकर जीत की बधाई दी।
विजय जुलूस के दौरान विधायक दीपेश साहू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “यह जीत आप सभी की जीत है। यह आपकी उम्मीदों और विश्वास की जीत है। हम आपके आशीर्वाद और समर्थन से क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं।”
इस अवसर पर संदीप परगनिहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष
गोविंद यदु, दिनेश पाटिल ,योगेश धीवर ,सरोज साहू, पुष्पा साहू, सीता सिन्हा ,अरूण वर्मा ,सालिक साहू ,महेंद्र पाटिल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष यशवंत वर्मा, पोषण वर्मा ,चुनाव प्रभारी महेश साहू, समस्त पार्षद गण नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे नगर में जश्न का माहौल था, और समर्थकों ने आतिशबाजी कर जीत का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक दीपेश साहू ने सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।
Leave a Reply