.
New Bharat News ,,,,, रायपुर में नन्हे नन्हे बच्चे सीख रहे कराते गुर
आत्मरक्षार्थ हेतू रायपुर प्रेस क्लब मे सोमवार से शुक्रवार शाम 5:00 से 6:15 तक कराते की क्लास लगाया जा रहा है l जिसमे शहर के छोटे छोटे बच्चों ने आकर कराते की बारकियो जैसे पंच, किक, ब्लॉक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है,
प्रशिक्षक सेन्सेई *तुलसीराम सपहा* ने बताया मौजूदा हालात व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना सभी को आवश्यक है सभी पालको को अपने बच्चो को शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा हेतू बच्चे स्वस्थ और आत्मनिर्भर बने
इस अवसर पर ब्लेक बेल्ट सेंसेई आयुष अवस्थी सेंपाई जयेश सपहा , अंजली शर्मा, व तुलसी सागर उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडी-मोक्ष तारक हिना यादव, पूर्णेन्द्र यादव, भुवनेश्वरी निषाद, चंद्रशेखर, साक्षी पटेल आदि।
Leave a Reply