थाना न्यू राजेन्द्र बैकवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का सप्लायर उडीसा स्थित मेडिकल दुकान का संचालक अंतर्राज्यीय आरोपी बिहारी प्रसाद अग्रवाल गिरफ्तार

Spread the love

 

 

New Bharat news,,,रायपुर पुलिस

दिनांक 01.01.2025

थाना न्यू राजेन्द्र बैकवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का सप्लायर उडीसा स्थित मेडिकल दुकान का संचालक अंतर्राज्यीय आरोपी बिहारी प्रसाद अग्रवाल गिरफ्तार*

प्रकरण में की जा रहीं है END TO END कार्यवाही*

* प्रकरण में बैकवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी कर उड़ीसा में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री/सप्लाई करने वाले मेडिकल दुकान संचालक बिहारी प्रसाद अग्रवाल को किया गया है गिरफ्तार।*

 

* आरोपी बिहारी प्रसाद अग्रवाल उड़ीसा के जिला सम्बलपुर में जय माता दी मेडिकल एवं जनरल स्टोर के नाम से करता है दुकान संचालित।*

 

* आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखें 07 पैकेट प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 1008 नग स्पास्मो टेबलेट किया गया है जप्त।*

* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 12,000/- रूपये।*

 

* एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।*

 

* प्रकरण में पूर्व में दिनांक 29.12.24 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रंातर्गत आर.डी.ए. बिल्डिंग के पीछे दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी प्रेम बघेल एवं किशोर हरपाल को किया गया था रंगे हाथ गिरफ्तार।*

 

* दोनों आरोपियों के कब्जे से 732 नग स्पास्मों टेबलेट एवं घटना से संबंधित बिक्री रकम, 02 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग एक्टिवा दोपहिया वाहन किया गया था जप्त।*

* फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट क्रय करने वाले आरोपी धनेश उर्फ संजय को गिरफ्तार कर 144 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों किया गया था जप्त।*

 

* अब तक प्रकरण में कुल 04 आरोपिायों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1884 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों किया गया है जप्त।*

 

* प्रकरण में फॉरवर्ड/बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों की लगातार की जा रहीं है पतासाजी।*

 

* आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 489/24 धारा 8, 21, 27(क) एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 

 

विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

जिसके तारतम्य में दिनांक 29.12.24 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 489/24 धारा 8, 21, 27(क) एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण में पूर्व में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी प्रेम बघेल पिता फोटो बघेल उम्र 36 वर्ष सा0 बुढी माता मंदिर के पास दुर्गा नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर एवं 02. किशोर हरपाल पिता पीटो वासो हरपाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम तेरे थाना केगा जिला कांटाभांजी उड़ीसा हाल पता पाम बैलाजियों के सामने दुबे कॉलोनी मंदिर के पास थाना मावो पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों कुल 732 नग, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एल एस/5973 जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

 

गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपियों से बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ में करने पर उनके द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को आरोपी धनेश कुमार साहू उर्फ़ संजय पिता स्व0 मनहरण लाल साहू उम्र 32 वर्ष सा0 न्यू शीतल तालाब के पास न्यू पुराना थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर को विक्रय करना बताये जाने पर आरोपी धनेश कुमार साहू उर्फ संजय को दिनांक 31.12.24 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 144 नग स्पास्मों टेबलेट जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों से बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ में करने पर उनके द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को उडीसा के जिला सम्बलपुर के भूषण स्टील प्लांट गेट नंबर 2 के सामने स्थित जय माता दी मेडिकल एवं जनरल स्टोर के संचालक बिहारी प्रसाद अग्रवाल से क्रय कर लाना बताया गया।

 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा उडीसा में रेड कार्यवाही कर जय माता दी मेडिकल एवं जनरल स्टोर के संचालक बिहारी प्रसाद अग्रवाल को पकड़ा गया। पूछताछ में बिहारी प्रसाद अग्रवाल द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को स्पासमो को अवैध रूप से गिरफ्तार आरोपियों के पास बिक्री करना बताया गया, कि आरोपी बिहारी प्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से अवैध रूप से रखे 07 पैकेट प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो कुल 1008 नग कीमती लगभग 12,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

 

*गिरफ्तार आरोपी – बिहारी प्रसाद अग्रवाल पिता स्व. केसर देव अग्रवाल उम्र 56 साल निवासी वार्ड नंबर 8 खजूटिकरा थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *