BIG BREAKING: CBI ने दिल्ली में IRS अधिकारी के घर मारा छापा, 3.5 किलो सोना, 1 करोड़ नकद और दस्तावेज जब्त
नई दिल्ली | ब्यूरो रिपोर्ट | 2 जून 2025
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक वरिष्ठ अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एजेंसी को करीब 3.5 किलोग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं।
CBI की यह कार्रवाई कर विभाग के 2007 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में हुई, जो वर्तमान में निदेशालय करदाता सेवा (Directorate of Taxpayer Services) में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात हैं। उनका कार्यालय दिल्ली के CR बिल्डिंग, ITO में है।
छापेमारी का दायरा और बरामदगी
CBI की टीमों ने शनिवार देर शाम से दिल्ली और उससे सटे इलाकों में कई ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। इस दौरान एजेंसी ने:
- 3.5 किलो सोना (बाजार मूल्य करोड़ों में)
- 2 किलो चांदी
- ₹1 करोड़ से अधिक नकद
- कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस
- भ्रष्टाचार से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज
जब्त किए हैं। सभी जब्त सामानों को विधिसम्मत तरीके से सील कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पद का दुरुपयोग और घोटाले की परतें
CBI के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि उक्त अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करदाता सेवाओं में पारदर्शिता को प्रभावित किया। आरोप है कि उन्होंने व्यापारियों और कंपनियों को लाभ पहुंचाने के बदले भारी रिश्वत ली। इस पूरे घोटाले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो अधिकारी का सहयोगी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह भ्रष्टाचार रैकेट कई महीनों से सक्रिय था और करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति इस दौरान इकट्ठा की गई। जांच एजेंसी अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
अगली कार्रवाई की तैयारी
CBI जल्द ही मुख्य आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग करेगी। वहीं जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइस की मदद से अन्य संभावित दोषियों की पहचान की जा रही है।
भ्रष्टाचार पर सख्त सरकार, फिर भी सिस्टम में सेंध
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि देश की नौकरशाही के कुछ हिस्सों में भ्रष्टाचार गहराई तक पैठ बनाए हुए है। केंद्र सरकार द्वारा ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की दिशा में भले ही तमाम सख्त पहल की जा रही हों, लेकिन इस तरह की घटनाएं आम जनता और शासन के बीच विश्वास को गहरा आघात पहुंचा रही हैं।
CBI ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगी।
संपादक: रविशंकर गुप्ता
N. भारत न्यूज़
