N bharat,,,रायपुर पुलिस
दिनांक 02.06.25
अवैध शराब बिक्री करने ग्राहक तलाशते पकडा गया युवक
आरोपी युवक कटोरा तालाब क्षेत्र का रहने वाला है जो एक्टिवा में घुम घुम कर अवैध शराब बिक्री करते तेलीबांधा क्षेत्र में पकडा गया।

आरोपी के कब्जे से अग्रेजी व देशी मंदिरा मसाला शराब के 91 पौवा किमती 11,840 रूपये को जप्त किया गया है।*
* घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक एक्टीवा लाल कलर सीजी08.एबी.8558 जप्त किया गया।*
* नाम आरोपी:-अमन यादव पिता मनहरण यादव उम्र 19 साल साकिन कटोरा तलाब कक्कड़ चैक शिव मंदिर के पास जिला रायपुर छ.ग.*
विवरण:ः-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 01.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक जो गंगा नगर के पास झाड़ के नीचे तेलीबांधा मे सफेद काला चेकदार टीशर्ट पैंट पहना है जो अपने लाल कलर के एक्टीवा वाहन मे बैठकर सफेद लाल रंग का बैग मे भारी मात्रा मे अवैध रूप शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना आधार पर स्वतत्रं गवाह एवं हमराह स्टाफ के साथ के मुखबीर के बताये जगह गंगा नगर के पास झाड़ के नीचे तेलीबांधा गये बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख कर भागने की फिराक मे इधर उधर देखने लगा जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहो के घेराबंदी कर पकडा गया पकडे गये युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन यादव पिता मनहरण यादव उम्र 19 साल साकिन कटोरा तलाब कक्कड़ चैक शिव मंदिर के पास जिला रायपुर छ.ग. बताया जिसे मुखबीर से सूचना के संबंध मे पूछताछ करने पर शराब बेचना स्वीकर कर रखे एक्टीवा लाल कलर सीजी08.एबी.8558 मे एक सफेद लाल रंग का बैग जिसमें विमल पान मशाला लिखा है को पेश करने पर तलाशी लिया गया जिसके अंदर में 42 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक मे 180 एम एल भरा 35 पौवा शोले देशी मंदिरा मसाला शराब प्रत्येक मे 180 एम एल भरा 14 पौवा रायल चैलेंज व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक मे 180 एम एल भरा कुल 16.380 लीटर जिसकी कीमत 11,340 रूपये एवं बिक्री रकम 500 रूपये कुल जुमला कीमती 11,840 रूपये मिलने पर आरोपी को शराब रखे जाने से वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया। किन्तु आरोपी द्वारा किसी प्रकार के वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमंाक 325/2025 पंबजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
