New Bharat news,,,,,बलौदाबाजार। राज्य निर्माण से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परम्परा रही है। और यहां के लोगों में भी समाया हुआ है और इसी परम्परा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम भी हमारे जनप्रतिनिधि भी कर रहे हैं। ऐसे ही हमारे एक जनप्रतिनिधि और प्रदेश के खेल एवं युवा विभाग के मंत्री हैं टंकराम वर्मा।
जिन्होंने आज बलौदाबाजार जिले में आयोजित विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान समारोह के मौके पर छत्तीसगढ़ी गीत गाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया। मंत्री टंकराम वर्मा का गीत सुन सभी मंत्रमुग्ध हो गए. साथ ही सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया. गीत गाते समय मंत्री टंकराम वर्मा पूरे छत्तीसगढ़ी रंग में दिखे। वे इस दौरान पूरे उत्साह व उमंग के साथ छत्तीसगढ़ी गीत को गाया। इस दौरान कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से महिलाएं-बहनों समेत सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
Leave a Reply