N bharat,,,,,धमधा, जिला दुर्ग।
आज ग्राम जाताघर्रा से कन्हारपुरी तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था जिसमे साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए l विधायक साहू विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी l भूमि पूजन किये गए सड़क की कुल लम्बाई 3.50 किलोमीटर लंबी होगी, जिसकी निर्माण लागत ₹481.71 लाख (अर्थात 4 करोड़ 81 लाख 71 हजार रुपये) है। सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री ईश्वर साहू थे,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा ने की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री ईश्वर साहू ने यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्राथमिक मांगों में से एक रही है। इसके पूर्ण होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी। मेरी प्रतिबद्धता है कि क्षेत्र के प्रत्येक कोने तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे। यह सड़क विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।” कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों ने विधायक श्री साहू का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है और अब उन्हें आवागमन में भारी सुविधा प्राप्त होगी।

कार्यक्रम मे जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष लिमन साहू
मंडल अध्यक्ष धमधा लोकेन्द्र भट्ट अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा श्वेता शर्मा, रोहित राजपूत,रमनलाल यादव,देवी वर्मा ,सुखराम वर्मा ,धरमपाल वर्मा ,सागर वर्मा बुधारु साहू सहित अधिकारी कर्मचारी ग्रामवासी उपस्थित रहे l
