पीआरएसआई के 46 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ  जनसंपर्क पेशेवरों का अखिल भारतीय सम्मेलन 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित

Spread the love

 

New Bharat News,,,रायपुर, 18 दिसंबर 2024/* जनसंपर्क पेशेवरों के 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। उदघाटन समारोह के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा होंगे। दूसरे दिन के पहले सत्र में मुख्य अतिथि रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अजय चंद्राकर रहेंगे । दूसरे दिन आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी होंगे।

सम्मेलन के अंतिम दिन पहले सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे।

 

राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन समापन सत्र के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री रमेन डी डेका एवं विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव हिस्सा लेंगे।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अली ने बताया कि PRSI के 46 वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान तीन दिनों तक देश भर के शासकीय , निजी और कॉरपोरेट जगत के जनसंपर्क क्षेत्र के विशेषज्ञ पेशेवर शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक , राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर पी एल के मूर्ति प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *