22 वाई में 22 करोड़ के विकास कार्य कराए। विधायक पुरंदर मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया साधुवाद

Spread the love

 

 

 

रायपुर स्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने पूरा किया एक साल का कार्यकाल

 

 

New Bharat news,,,,रायपुर। उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल का एक माल कल पूरा होने पर जनता जनार्दन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है। उन्होंने दावा किया कि अपनी विधानसभा में उन्होंने एक साल में 22 पाई में 22 करोड़ का विकास कार्य कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया और सभी वर्गों के चेहरे पर खुशियां विखेरी है। श्री मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि विधायक चुने जाने के बाद मैंने रायपुर उत्तर विधानसभा का दौरा करते हुए प्रमुख समस्याओं को जाना-समझा और उसके निराकरण का हरसंभव प्रयास किया।

कुछ समय आचार संहिता में निकल्ला लेकिन इससे विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आई। उन्होंने बताया कि एक साल में उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल है देवेन्द्र नगर-मण्डी गेट-कांपा मार्ग वाल्टेयर रेलवे लाईत पर 3870 लाख की लागत का अंडरब्रिज का निर्माण कार्य, पंडरी-मोवा मार्ग पर प्रस्तावित 1300 लाख का फ्लाई ओवर निर्माण कार्य, शंकर नगर चौक पर लोधीपारा से कचना मार्ग पर टर्निंग प्वाइंट के पास 7200 लाख की लागत का ग्रेड सेपरेटर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रमुख रूप से शामिल है। इन सभी कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि खम्हारडीह में 2500 कि.ली. की क्षमता का नया जलागार निर्माण कार्य 23.38 करोड की लागत से प्रस्तावित है इसकी अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। इसके बाद क्षेत्र की जनता को जलापूर्ति ज्यादा आसान एवं सुलभ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि ये सारे विकास कार्य विधायक निधि एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से किए जा रहे हैं जिसके लिए सीएम विष्णु देव साय जी का हदय से आभारी हूं। जगन्नाथ मंदिर के चेयरमेन, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि भगवान जगन्नाथ के आर्शीवाद से मैंने 1121 लाख की राशि से सभी 22 वार्डो में विकास कार्य कराए, इनमें सी.सी. रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, मंदिरों के जीर्णोद्धार शासकीय स्कूलों के जीर्णोद्धार एवं उनके आवश्यकता के अनुसार फर्नीचर, कम्प्यूटर, आलमारी एवं अन्य उपकरण की आपूर्ति तथा विभिन्न उद्यानों के सौदयीकरण के मद में विकास कार्य किया गया है। रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आगे बताया कि रायपुर उत्तर में कुल 22 वार्ड हैं। मुख्य रूप से जोन क्रमांक 02, 03, 04 एवं जोन क्रमांक 09 एवं 10 का कुछ भाग है। वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में विधायक निधि मद से क्रमशः 98.66 लाख एवं 285.00 लाख, वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से क्रमशः 912.93 लाख एवं 600.36, वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्रभारी मंत्री मद से क्रमशः 33.33 लाख एवं 75.00 लाख, डी.एम.एफ. मद से 123.54 लाख, धर्मस्व मद से 23.00 लाख, इस प्रकार वर्ष 2023-24 में 1121.96 लाख रुपये तथा वर्ष 2024-25 में 960.36 लाख रुपये, 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत 2.47 करोड रूपये का कार्य प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार कुल 2330.02 लाख रुपये का विकास कार्य किया गया है।

22 वार्डों में 22 करोड़ का विकास कार्य

 

वीरांगना अवंति बाई वार्ड 66.65 लाख, मोतीलाल नेहरू वार्ड में 35 लाख, कालीमाता वार्ड में 52 लाख, महात्मा गांधी वार्ड में 67 लाख, राजीव गांधी वार्ड में 78 लाख, रमण मंदिर वार्ड में 27 लाख, इंदिरा

गांधी बाई 36 लाख, शहीद हेमू कालाणी वार्ड में 142 लाख, गुरु गोंविंद सिंह वार्ड में 68 लाख, शंकर नगर वार्ड में 102 लाख, नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड 148 लाख, शहीद वीरनारायण सिंह में 104 लाख, लाल बहादूर शास्त्री वार्ड में 34 लाख, पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 140 लाख, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में 35 लाख, तात्यापारा यार्ड में 10 लाख, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में 02 लाख, मदर टेरेसा वाहे में 129 लाख तथा गुरु घासी दास वार्ड में 25 लाख का विकास कार्य करवाने की पहल की है। श्री मिश्रा ने बताया कि देवेन्द्रनगर में आंतरिक मार्ग डामरीकरण कार्य, भावना नगर श्रीराम नगर एवं खम्हारडीह में आंतरिक मार्ग डामरीकरण कार्य एवं जिला रायपुर की सीमा क्षेत्रांतर्गत डामरीकरण हेतु 795.63 लाख की निविदा प्रक्रिया लंबित है. इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही प्रमुख सड़कों का हामरीकरण किया जायेगा। इसी तरह जयस्तंभ चौक से फाफाडीह चौका तक स्मार्ट सड़क निर्माण एवं शास्त्री चौक से जेल रोड, नमस्ते चौक होते हुए त्रिमूर्ति नगर चौक तक स्मार्ट सड़क निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उरकुरा-डब्ल्यूआरएस से लाभांडी होते हुए एनएच 33 तक मार्ग निर्माण हेतु माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को रेलवे अधिकृत भूमि क्षेत्र संबंधी होते के कारण निर्माण हेतु आवश्यक अनुमति हेतु पत्र जारी किया गया है। उपरोक्त मार्ग के निमर्माण से न कैथल बिलासपुर से रायपुर आने वाले जनमानस को मुलम सहज मार्ग उपलब्ध होगा साथ ही रायपुर के अन्य आंतरिक मार्गों का ट्रैफिक दबाय कम होगा। इस मार्ग के निर्माण से उरकुरा, बौरगाव, उरला, भनपुरी, मोवा, पंडरी, शंकर नगर, कचना, लाभांडी के लगभग 5,000 आबादी को अत्यत राहत मिलेगी। उपरोक्त मार्ग रायपुर के विभिन्न आंतरिक मार्गा की नेशनल हाईवे से जोड़ने में कारगर सिद्ध होगा। इसी प्रकार एनएच 130थी से लाभांडी होते हुए एनएच १३क रेल्वे लाईन से समानांतर मार्ग किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे जनमानस को सुलभ सहज मार्ग उपलब्ध होगा। इसी तरह काशीराम नगर, शताब्दी नगर, तेलीबांधा थाना के पीछे अतिवृष्टि से जलभराव की स्थिति निर्मित होती है इस संबंध में अधिग्रहित क्षेत्र नेशनल हाईवे के होने से प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल मैदान को पूर्ण रूप से उन्नयन कर मण्डी से लगे अतिरिक्त भूमि को खेल मैदान घोषित करने के संबंध में माननीय मंत्री, कृषि कल्याण एवं किसान कल्याण छ.ग. शासन को पत्र लिखा गया है, स्वीकृति अपेक्षित है। साय सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी के अंतर्गत महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख मातृशक्ति को प्रतिमाह 1000/- देकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य किया है। इसके अलावा पीएससी परीक्षा को पारदर्शी बनाना, भट्टाचारियों को जेल भेजना, 9 लाख आवास बनाना, किसानों को अतिरिक्त बोलस देता और डेढ लाख मिट्रिक टन धात खरीदी कर अन्न देवता का सम्मान किया है इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का अभिनंदन करता हूँ।

जो भी मदद के लिए आया, सबको संतुष्ट किया

 

श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशिर्वाद से मैंने सबकी हरसंभव मदद की। व्यक्तिगत तौर पर भी चाहे वह पार्टी का कार्यकर्ता हो या आम नागरिक, सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया है। विधायक स्वेच्छानुदान की राशि से आर्थिक मदद करने, गरीचों का ईलाज कराने व उन्हें हरसंभव सहायता देने के कई सफल प्रयास किए हैं। आने वाले चार सालों में भी यह जज्चा चरकरार रहेगा, व पूरे सामथ्य के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे।

रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए भविष्य की विकास योजनाएं

 

1. अवंति विहार में दिव्यांग पार्क

 

2. पंडरी मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग

 

3. कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग उपयोग के लिए नई योजना

 

4. तेलीबांधा से कचना फाटक तक एक बाई पास सड़क

 

5. W.R.S. से मंदिर हसौद, छेरीखेरी तक बाई पास अप्रोच रोड़

 

6. कृषि उपज मंडी के पास से नया अंडर ब्रिज योजना

 

7. खालसा स्कूल से मोवा थाना तक ओवरब्रिज लगभग 250 करोड़ की लागत से

 

8. तेलीबांधा थाने से गायत्री नगर, अवंति विहार, कविता नगर को डुबान से बचाने के लिए नया नाला निर्माण

 

9. भा.ज.पा. कार्यालय एकात्म परिसर इलाके में नया नाला निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *