N bharat news,,,,बेमेतरा :- ग्राम पंचायत रेवे के सरपंच श्री रघुवीर ‘पिंटू’ सिन्हा को जनपद पंचायत बेरला सरपंच संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बेमेतरा विधायक श्री दिपेश साहू ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

विधायक दीपेश साहू ने शुभकामनायें देते हुए कहा की “श्री रघुवीर ‘पिंटू’ सिन्हा जी का सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता, निरंतर जनसेवा और कार्य के प्रति समर्पण का प्रमाण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में सरपंच संघ और अधिक सक्रियता तथा प्रभावशीलता के साथ जनहित में कार्य करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत नेतृत्व ग्रामीण विकास की नींव होता है, और श्री सिन्हा का चयन निश्चित ही जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास और सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर जनपद क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी श्री सिन्हा को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
