रायपुर: एक्टिवा से कर रही थी शराब तस्करी, महिला तस्कर मयुरी धनगर उर्फ सोनिया रंगे हाथों गिरफ्तार
रायपुर। गुढियारी थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि एक महिला एक्टिवा वाहन से अवैध शराब की आपूर्ति कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मयुरी धनगर उर्फ सोनिया नामक महिला, एक्टिवा क्रमांक CG04MN0496 में बैठकर इलाके में शराब की तस्करी कर रही है। सूचना मिलते ही गुढियारी थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
छानबीन के दौरान एक संदिग्ध महिला को एक बैग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मयुरी धनगर उर्फ सोनिया, पिता ओमप्रकाश धनगर, उम्र 29 वर्ष, निवासी बजरंग नगर, गोगांव थाना गुढियारी, रायपुर बताया। जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध देशी/विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे वह बिक्री हेतु ले जा रही थी।
पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को गुढियारी पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगने की उम्मीद है।
बुलेटिन स्लाइड या
