उमरिया न्यूज़ / प्रदेश सरकार व्दारा प्रदेश की बहनों को आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से सशक्त बनाकर आत्म निर्भर बनाने हेतु शुरू की गई लाड़ली बहना योजना उनके जीवन में मील का पत्थर साबित हो रही है। जिला मुख्यालय उमरिया झिरिया मोहल्ला निवासी शीला प्रजापति पति ओमकार प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री योजना के तहत राशि घर के छोटे छोटे कार्याे में उपयोग हो रही है।

प्रदेश सरकार के मुखिया एवं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने हर माह 1250 रूपये की राशि खाते में अंतरित कराकर हमारा सम्मान बढा दिया है। अब हम अपने बच्चों की पढाई, घर गृहस्थी की आवश्यकताओ, स्वा0 जैसी आवश्य कताओ के लिए किसी पर निर्भर नही रहते। इसके अलावा शीला को प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निशुल्क राशन तथा आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
उन्होने बताया कि उनका पुत्र सत्यम प्रजापति अस्पताल में पैथालाजी में कार्यरत है तथा साथ में पढाई भी कर रहा है। इसी तरह उनकी पुत्री हर्षिता प्रजापति आईटीआई कर रही है। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
