लोकेशन: सूरजपुर, छत्तीसगढ़
संवाददाता: सौरभ साहू
दिनांक: 13 नवंबर 2025
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते बिजली बिलों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सूरजपुर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सचेंद्र पाठक ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि पिछले तीन महीनों से आ रहे बेतहाशा बढ़े बिजली बिलों से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के समय शुरू की गई “बिजली बिल हाफ योजना” ने जनता को बड़ी राहत दी थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि इस योजना को फिर से शुरू किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
सचेंद्र पाठक ने बताया कि बिजली उत्पादन का प्रमुख घटक कोयला है और कोयले पर लगने वाला सेस कम होने से इसकी कीमत में लगभग ₹400 प्रति टन की कमी आई है। ऐसे में सरकार को वीसीए (Variable Cost Adjustment) के आधार पर बिजली दरों में कटौती करनी चाहिए।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार की नाकामी, लापरवाही और मुनाफाखोरी वाली नीति” के कारण प्रदेश के लोग महंगी बिजली और लगातार हो रही बिजली कटौती से त्रस्त हैं। ग्रामीण इलाकों में रोजाना 8-9 घंटे तक बिजली गुल रहने से जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पाठक ने आगे कहा,
“कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दामों पर बिजली बेची जा रही है। यह जनता के साथ खुली लूट है। कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण निर्णय का कड़ा विरोध करती है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता को राहत नहीं दी तो किसान कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
