कहा था— दीनदयाल की मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते, अग्रवाल-सिंधी समाज के विरोध के बाद एक्शन
रायपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता अमित बघेल के खिलाफ रायपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। अग्रवाल और सिंधी समाज ने इस टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया था और प्रदेशभर में विरोध जताया।

अमित बघेल ने अपने बयान में कहा था— “पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है? इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं? कौन है अग्रसेन महाराज, चोर है या झूठा है? पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं मछली वाले भगवान के बारे में?”
उनके इन शब्दों से समाज में भारी आक्रोश फैल गया। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की थी।

मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत FIR दर्ज की है, जिसमें किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के सलाहकार अनूप मसंद ने बताया कि बघेल के बयानों से समाज गहराई से आहत है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने बैठक कर सामूहिक रूप से पुलिस से शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया, जिसके बाद देर रात FIR दर्ज की गई।

वहीं, अग्रवाल समाज ने भी इसे अपने महापुरुषों का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रवि शंकर गुप्ता:संपादक, N भारत न्यूज़
लोकेशन: रायपुर, छत्तीसगढ़
