N bharat,,,बेमेतरा, 14 अक्टूबर 2025:बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा की सरपंच कु. प्रीति यदु पिता जितेन्द्र यदु ने आज ग्राम पंचायत की ओर से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दीपेश साहू के प्रति हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि विधायक दीपेश साहू जी के विशेष प्रयासों से ग्राम बसनी को मिडिल स्कूल की सौगात प्राप्त हुई है। ग्राम में 88 वर्षों से संचालित प्राथमिक शाला के उन्नयन की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे विधायक साहू जी ने संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिँह जी से अनुरोध किया था l जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जीं ने बेमेतरा मे आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपुजन कार्यक्रम मे प्राथमिक शाला के उन्नयन की सौगात दी l
सरपंच प्रीति यदु ने कहा हमारे ग्राम के बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मिडिल स्कूल की स्वीकृति से गांव के बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके लिए ग्रामवासियों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिँह, विधायक दीपेश साहू जी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया l

उन्होंने आगे यह भी निवेदन किया कि विद्यालय भवन में वर्तमान में केवल चार कक्षाओं की व्यवस्था है, जबकि कक्षा पाँच तक का संचालन हो रहा है। अतः ग्राम पंचायत ने विधायक साहू जी से अतिरिक्त कक्ष निर्माण की भी मांग की है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
विधायक दीपेश साहू ने ग्राम पंचायत बसनी की सरपंच कु. प्रीति जितेंद्र यदु और ग्रामवासियों के आभार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा शिक्षा ही विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। मेरा संकल्प है कि बेमेतरा विधानसभा का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। ग्राम बसनी जैसे सुदूर अंचलों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा पहुँचना मेरा दायित्व है, और मैं इसके लिए निरंतर प्रयासरत हूँ। विद्यालयों का उन्नयन केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य की नींव मजबूत करने का कार्य है। आने वाले समय में बसनी सहित पूरे क्षेत्र में शैक्षणिक ढाँचे को और सुदृढ़ किया जाएगा।”

इस दौरान ग्राम पंचायत बसनी शांति निषाद उपसरपंच पंच मुन्नीबाई लहरे अहिल्या साहू, राजेश्वर यादव ,लक्ष्मी साहू प्रेमा साहू ,कमलेश यदु ,जागेश्वरी साहू सनत कुमार यदु ,सरोज निषाद,अंबिका साहू ग्रामीण संतोष यादव,पुनाराम, भारत साहू, रामनाथ साहू ,राजेश मिश्रा ,बल्लू लहरे, राजकुमार साहु गजेंद्र साहू यादव, जीवन , सेतराम यदु, कलिराम निषाद रिझान निषाद. ईश्वर यादव बसंत लहरे बिसनाथ साहू संतराम निशाद रामकेवल यदु रामनेवज एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे l
