रिपोर्टर – सौरभ साहू
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। जिले के चौकी सलका-उमेश्वरपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ पुत्र ने अपने ही पिता की बेलचा से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 05 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 8 बजे आरोपी सजन सिंह अपनी माँ कलेश्वरी से खाने-पीने के लिए मांग कर रहा था। माँ द्वारा मना करने पर उसने अपनी पत्नी से भी झगड़ा किया। इस दौरान भाई और पिता उजियार सिंह ने उसे खाने-पीने से मना किया, जिस पर गुस्से में आकर सजन सिंह ने घर में रखे बेलचा से अपने पिता के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल उजियार सिंह को परिजनों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान 06 अक्टूबर 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर की तहरीर पर मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 137/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देश के पालन में चौकी सलका-उमेश्वरपुर प्रभारी संजय सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी सजन सिंह पिता स्व. उजियार सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेलचा जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में आरक्षक राकेश पोर्ते, पंकज राजवाड़े, पितांबर सिंह, सोहन नेताम, शिवशंकर सिंह और गौतम दास की सराहनीय भूमिका रही।
