संवाददाता – सौरभ साहू
दिनांक – 6 अक्टूबर 2025
स्थान – सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देश और जिला साहू संघ सूरजपुर के मार्गदर्शन में तहसील साहू संघ सूरजपुर का निर्वाचन मंगल भवन सूरजपुर में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम कृपाल साहू ने की, वहीं पर्यवेक्षक के रूप में श्री लालजी साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री राम विलास साहू, प्रदेश प्रतिनिधि श्री संतोष साहू, वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री जोखनलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री गैबीनाथ साहू, महासचिव श्री अशोक साहू तथा संभागीय सलाहकार श्री मनीष दीपक साहू सहित तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ समाजजन, माता-बहनें और विभिन्न ग्रामों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में तहसील कार्यकारिणी गठन और अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। निर्वाचन प्रक्रिया को निर्वाचन अधिकारी श्री राम कृपाल साहू द्वारा समझाया गया। अध्यक्ष पद के लिए कुल नौ नाम आए, जिनमें से सात उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।
अंततः श्री ओमप्रकाश साहू और श्री सुशील साहू के बीच सैद्धांतिक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान में ओमप्रकाश साहू को 58 मत और सुशील साहू को 15 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार ओमप्रकाश साहू को सर्वसम्मति से तहसील साहू संघ सूरजपुर का अध्यक्ष घोषित किया गया।
शेष पदों पर ड्रा के माध्यम से चयन किया गया—
- कार्यकारी अध्यक्ष: सुशील साहू
- उपाध्यक्ष: प्यारेलाल साहू
- सचिव: रमेश साहू
- महिला प्रकोष्ठ: संतोषी साहू एवं सुषमा साहू
इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य संतलाल साहू, रमेश साहू, भोला साहू, रामप्राण साहू, देवदत्त साहू, थलेश्वर साहू, गुलाब साहू, श्यामसुंदर साहू, राधेश्याम साहू, मनीलाल साहू, राजेश्वर साहू, बसंत साहू, मुकेश साहू, महेंद्र साहू, आर्यन साहू, मनीष साहू, आदित्य साहू, अभिषेक साहू, शिवम साहू, रामजी साहू, दयाराम साहू, पिंटू साहू, देवमनिया साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे!
